प्रान्त स्तरीय आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में पूरे प्रांत से 2400 विद्यार्थी लेंगे भाग,30 नवम्बर को घोषित होगा परिणाम*
गो विज्ञान अनुसंधान सामान्य ज्ञान परीक्षा आज होगी आयोजित
जालोर : जालोर जिले में गो सेवा गतिविधि जोधपुर प्रान्त के तत्वाधान में प्रान्त स्तरीय गो विज्ञान अनुसंधान सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन आज गुरुवार को किया जा रहा हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर भैराराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 1-30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। प्रान्त उपाध्यक्ष प्रहलाद गर्ग ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न – पत्र वस्तुनिष्ठ एवं अति लघूत्तरात्मक प्रकार का होगा,जिसके उत्तर प्रश्न पत्र में ही देने होंगे। जालोर जिले के आहोर, जालोर और सायला खंड के 2400 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। कल खंड के लिए प्रश्न पत्र वितरित किए गये है। वहां से सीबीईओ और खंड समन्वयक के माध्यम से आज परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। गर्ग जिला बताया कि जिला स्तर पर परीक्षा दिवस के दिन ही उत्तर पुस्तिकाएं एकत्रित कर 30 नवंबर तक परिणाम घोषित किया जाएगा।सायला सीबीईओ भंवरलाल परमार और परीक्षा के खंड समन्वयक अशोक गर्ग एवं सह संयोजक हीरसिंह राठौड़ ने बताया कि सायला ब्लॉक के 1659 परीक्षार्थियों हेतु 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।जहां प्रश्न पत्र पूर्ण सुरक्षा और गोपनीयता के साथ आज पहुंच जायेंगे। प्रांत उपाध्यक्ष प्रह्लाद गर्ग, जिला संयोजक कैलाश कुमार माली के अनुसार प्रथम चरण की इस परीक्षा के प्रतिभागियों को परीक्षा शामिल होने लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दिन ही प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे वहीं परिणाम घोषणा के बाद पुनः प्रमाण पत्र दिया जाएगा। द्वितीय चरण की परीक्षा प्रथम चरण के योग्यता प्राप्त विद्यार्थियो हेतु 19 जनवरी 2025 को आहूत होगी। जिसमें प्रांत स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त को क्रमश 15 हजार,11 हजार और 7 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला और खंड स्तर पर भी श्रेष्ठ परिणाम देने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।आज जिला स्तरीय तैयारी बैठक में नरेंद्र कुमार अग्रवाल, सह संयोजक सुरेश नागर, जिला उपाध्यक्ष ललित ठाकुर, रमेश राठौड़, आहोर खंड समन्वयक पुखराज हरजी , भाद्राजून खंड समन्वयक अशोक कुमार भवरानी,जालोर समन्वयक अर्जुन सिंह, शैतान सिंह राजपुरोहित,नरेंद्र बोहरा, मुकेश सुंदेशा, जालाराम केंपावत, नरेश देवड़ा, रमेश राजपुरोहित, सुरेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।