रिपोर्ट:बैजनाथ महतो
बरकट्ठा:अधूरी सड़कों के करण गोरहर में हादसा हुआ। गोरहर की सड़क पर वैशाली नामक यात्री बस संख्या डब्लूबी 76 ए1548 या अनियंत्रत पलट गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में छ: लोगों की मौके मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मृतकों में एक की पहचान राजकुमारी प्रसाद पति मोतीचंद प्रसाद गोपालगंज बिहार निवासी एवं एक की पहचान सीजु के रूप में हुई बाकी मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं कर पाई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में कृष्ण मंडल, शिवनाथ कुमार, रोहन मेहता, विकास कुमार, सुधीर महतो, मालती देवी, मनीषा एवं सुजीत उपाध्याय को तुरंत पास के अस्पताल में भारती कराया गया जहां कई लोग की हालत गंभीर बनी हुई है। 20 घायलों को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा गया। इसी दौरान के घायलों का पहचान नहीं हो पाई। हादसे ने स्थानीय लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है की हासदा कंपनी की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सशक्त कार्रवाई की जाए और सड़क निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।