फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मुश्किल से आग पर पाया काबू।
Digitalnews24
नेमी नीमला :-रैणी- उपखंड क्षेत्र के बहडको खुर्द में वृक्षारोपण प्लांटेशन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा।आग लगभग 25 से 27 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई जिससे छोटे-मोटे वन्य जीव जल कर नष्ट हो गए और लगभग 5000 से 5200 पौधे जलकर नष्ट हो गए। सुचना पर क्षेत्र के अधिकारी बबलू मीणा व स्टाफ व लक्ष्मणगढ़ रेंज और विधायक मांगेलाल मीणा मौके पर पहुंचे। छः घण्टे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की सहायता से व स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी व राजगढ़ मय स्टाफ और लक्ष्मणगढ़ रेंज का स्टाफ मौके पर पहुंचा उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से बोरी व झाड़ियों से आग को बुझाने का पूर्ण प्रयास किया गया परन्तु आग पर काबू नहीं पाया गया तो फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलवाकर उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन वन सम्पदा का काफी नुकसान हो गया