जुरहरा पुलिस थाना जुरहरा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां महेश मीना RPS के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक कामां धर्मराज चौधरी RPS के निकट सुपरविजन में आज रात्रि दिनांक 28.11.2024 को क्यू.आर.टी. टीम प्रभारी वीरेन्द्र सिंह उ.नि. की सूचना पर थाना जुरहरा की टीम व क्यू.आर.टी. टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम कुकरपुरी जंगल से 120 किलो गौमांस, एक मोटरसाईकिल व गौकशी करने के औजार बरामद किये गये हैं। रात्रि होने से अन्धेरे का फायदा उठाकर नामजद मुल्जिमान 1. साहब खान पुत्र कन्हैया खान 2. रॉबिन पुत्र साहब खान निवासीयान ग्राम कुकरपुरी थाना जुरहरा जिला डीग व 3 अन्य भागने में सफल रहे।
कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 439/24 धारा 3,4/8 आर.बी.ए. एक्ट में दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश जारी है।