अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरही प्रखंड उप समिति का हुआ गठन
अशोक बख्शी अध्यक्ष और संजय सिन्हा बने महामंत्री
बरही । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हजारीबाग के तत्वाधान में न्यू कॉलोनी स्थित वरिष्ठ चित्रांश सह महासभा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा के आवास पर बरही उपसमिति के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमे मुख्य रूप से जिला कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, जिला संयोजक अनूप कुमार सिन्हा, जिला जिला महामंत्री श्रीकांत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष विभूति सिन्हा और संगठन मंत्री अजय प्रसाद अम्बष्ठा शामिल हुए. बैठक में बरही और बरसोत से दर्जनों चित्रांश बंधु शामिल हुए. जिला उपाध्यक्ष ने उपसमिति गठन को लेकर प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जिसमे सर्वसम्मति से बरसोत निवासी अशोक बख्शी को बरही प्रखंड उपसमिति का अध्यक्ष और न्यू कॉलोनी निवासी संजय कुमार सिन्हा को महामंत्री चयनित किया गया. कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित अधिकारियो को बधाई देते हुए शीघ्र समिति विस्तार और अधिकाधिक चित्रांशों को उपसमिति से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान चित्रगुप्त के वंशज हैं. जिसका काम ही समाज को शिक्षित और सभ्य बनाना है. कायस्थ्य उपसमिति भी इस दिशा में बेहतर कार्य करेगी, ऐसा उन्हे विश्वास है. बैठक में वरिष्ठ चित्रांश शिव नंदन सहाय, अजीत कटरियार, विनय सिन्हा, महेश श्रीवास्तव, गोपाल चंद्र घोष, अमित सिन्हा, अनूप प्रधान, रवि सिन्हा, श्याम कुमार सिन्हा, अमर प्रधान, अरुण कुमार बख्शी, निखिल कुमार, प्रवीण बख्शी, प्रभात कुमार सिन्हा आदि कई चित्रांश मौजूद थे.