10-10 पंचायत करके दो चरणों में आयोजित होंगे प्रशिक्षण, 8 दिसंबर से पंजीकरण प्रारंभ, 500 विद्यार्थियों का लक्ष्य : निदेशक
Digitalnews 24/बैजनाथ महतो
बरही । 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर हजारीबाग रोड स्थित सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन बरही प्रखंड के विभिन्न 20 पंचायतों में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा. यह शिविर दो चरण में आयोजित किए जायेंगे. प्रथम चरण के तहत कोनरा, बरही पूर्वी, बरही पश्चिमी, बेंदगी, रसोईया धमना, पंचमाधव ऊर्फ बसरिया, करियातपुर, धनवार, दुलमहा और रानीचुआ पंचायत तथा दूसरे चरण में प्रखंड के शेष बचे अन्य दस पंचायतों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे. उक्त जानकारी केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा ने दिया. उन्होंने बताया कि 1997 से उनका केंद्र विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बरही अनुमंडल में समय समय पर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाकर कंप्यूटर क्रान्ति लाने का प्रयास करता रहा है, जिसके सार्थक परिणाम भी मिले है. आज प्रखंड के लगभग लोग इससे वाकिफ हो चुके है. जिन्हे साक्षर होना अनिवार्य है. उनके केंद्र से अब तक हजारों विद्यार्थी देश व विदेश में अच्छे पद पर नियोजित है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 500 विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर साक्षर करने का लक्ष्य है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत के 25 विद्यार्थियों को चयनियत किया जाना है. चयन पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत किए जायेंगे. इच्छुक विद्यार्थी हमारे केंद्र हजारीबाग रोड बरही स्थित यूनियन बैंक के ऊपरी तल्ला पर स्थित सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन या रामनारायण यादव मेमोरियल महाविद्यालय स्थित स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर अथवा कोनरा पंचायत मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र से पंजीकरण करवा सकते है. पंजीकरण 8 दिसंबर से प्रारंभ होंगे. सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को उनके ही पंचायत मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान बेसिक कंप्यूटर संचालन के साथ पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, जाति, आय, आवासीय, टिकट आरक्षण आदि सहित विभिन्न प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी कार्य करने की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षणोपरांत भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे.