राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन शनिवार को रायरंगपुर में छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 6,400 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन नई रेलवे लाइनें बांगिरीपोषी-गोरुमहिसानी, बुढ़ामरा-चाकुलिया और बादामपहाड़- क्योंझरगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आदिवासी अनुसंधान एवं विकास केंद्र, दंडबोस हवाईअड्डे के उन्नयन और रायरंगपुर उप-मंडल अस्पताल में एक नये ब्लॉक के निर्माण की भी आधारशिला रखी।