Digitalnews/बैजनाथ महतो
Jac बोर्ड अध्यक्ष ने प्रशिक्षकों को सम्मानित किया ।
कोडरमा । गोमो मोड़ स्थित ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वदार में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के jac बोर्ड काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि नेहा प्रभा महतो, एवं डॉ वीरेंद्र कुमार महतो , बी ०एड०.सत्र 2022-2024 प्रशिक्षुओं के उपलब्धियां पर पुरस्कार एवं प्रणाम पत्र एवं उपहार भेंट किया गया। कॉलेज के सचिव अविनाश सेठ ने लोगों को भेंट करते हुए कहा कि महाविद्यालय के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं का काफ़ी सीखने मिला।कोडरमा जिला रिज़ल्ट में टॉप में चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता कोडरमा में आयोजित खेलो झारखंड के तहत आयोजित किया गया था. जिसमे महाविद्यालय के बी ०एड ० सत्र 2022-24 ने बेहतर प्रदर्शन किया. इन दोनो ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उक्त जानकारी प्राचार्य मृदुल भगत ने देती हुए चयनित दोनो विधार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि उनके महाविद्यालय में तैराकी सहित कई एथलेटिक्स गेम्स का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. महाविद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो का चौमुखी विकास करना है. इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से हर संभव व्यवस्थाएं की गई है. तैराकी में मिले इस सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार ने सफल विद्यार्थियों को अनिल कुमार महतो JAC बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि 8वीं,9वीं,10वीं,11वीं,12वीं, छात्र-छात्राओं को 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष परीक्षा लिए जाते हैं। वहीं मार्च तक जेटेट की परीक्षा लेने की संभावना है। B.ed सत्र 2022-2024 सफल विद्यार्थी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है.
मौके पर
बीरेंद्र कुमार गुप्ता, मनीष कुमार कैप्शन, अविनाश कुमार सेठ, सुजीत कुमार, संजय अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, तनिष्क सेठ, भूपेंद्र ठाकुर,सुनील सेठ, स्वाती अग्रवाल, सुबह कैप्शन, नीरज, अंजन, स्नेह प्रभा महतो,संगीत कुमारी,सभी सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल कुमार दास, मनीष कुमार सिन्हा, सीताराम यादव, एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय,मुख्तार आलम, निशा कुमारी आदि उपस्थित थे। उप निदेशिका डॉ संजीत कुमारी, प्रभारी प्रचार डॉ मृदुल भगत, सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षेकेतर कर्मचारीयो इसके पश्चात कार्यक्रमों में महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ संगीता कुमारी , प्रभारी प्राचार्य डॉ. कार्यक्रम में बी०एड० सत्र 23- 25के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, सुनील कुमार , मो. समम्मीउल्ला, बैजनाथ महतो ,सदाकत अंसारी,सागर कुमार,कार्यक्रम को सफल बनाए वहीं इस अवसर पर बी०एड० सत्र 23-25 के प्रशिक्षु राहुल कुमार, दिलीप,नितेश, निरंजन, सोनाली कुमारी ,अनामिका, नेहा कुमारी , रेणु, एवं अन्य उपस्थित रहे। साथी महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल कुमार दास, मनीष कुमार सिन्हा, सीताराम यादव, एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय,मुख्तार आलम, निशा कुमारी आदि उपस्थित थे।