Digitalnews24/बैजनाथ महतो
सॉफ्टेक के विद्यार्थियों ने सम्मेद शिखर सहित मधुवन का किया सैर
1365 मीटर की ऊंचाई व 11 किमी की दुर्गम पहाड़ी रास्ता की दूरी तय कर पहुंचते है सम्मेद शिखर : निदेशक
बरही। सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर जैन तीर्थनगरी पारसनाथ पहुंचे. जहां मधुबन सहित 11 किमी दुर्गम पहाड़ियों का सफर तय करते हुए 1365 की ऊंचाई पर बसा झारखंड व बिहार की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ पहुंचे. जहां विद्यार्थियों ने जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के चरण पादुका का अवलोकन किया. जी शिखर सम्मेद के नाम से विश्वविख्यात है. इस दौरान विद्यार्थियों ने पारसनाथ की पहाड़ी स्थित प्रकृति के नैसर्गिक छटा का आनंद उठाते हुए जैन धर्म के इतिहास को जानने का प्रयास किया. शैक्षणिक भ्रमण की अगुवाई केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा ने अपनी पत्नी ज्योति वर्मा संग किया. उन्होंने बताया कि उनके केंद्र के विद्यार्थी पिछले 27 वर्षो से वर्षांत शैक्षणिक भ्रमण या वन भोज का लुत्फ उठाते हैं. इससे विद्यार्थियों और प्रबंधन के बीच आपसी सद्भावना और विश्वास बढ़ता है. साथ ही नए वर्ष में एक नए थीम और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया जाता है. शैक्षणिक भ्रमण में कई पूर्ववर्ती विद्यार्थी भी शामिल हुए. जिसे सफल बनाने में केंद्र के सेंटर मैनेजर रूमी कुमारी, लैब प्रशिक्षक रोहित कुमार, भोला कुमार, पूर्व वर्ती छात्र गणेश कुमार, बैजनाथ महतो, एसआरसी संचालक नूपुर कुमारी, सन्नू कुमार, कोनरा पंचायत प्रज्ञा केंद्र ऑपरेटर सबिता कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थी में सोनाली पांडेय, जुली सिंह, इशरत प्रवीण, जास्मिन प्रवीण, रानी प्रवीण, स्वाति कुमारी, पंकज यादव, धोनी कुमार, शोएब अंसारी, जयकिशन कुमार, दीप ज्योति, शिवेश दीप आदि कई लोग शामिल थे.