पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए सोमवार को निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराया. इधर, जन सुराज पार्टी भी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आई है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सोमवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और अभ्यर्थियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि छात्र और युवा से बड़ा मुद्दा कुछ और नहीं हो सकता है. आज यहां सैकड़ों छात्र अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं.