सोशल मीडिया पर पर्सनल या पारिवारिक डिटेल्स नहीं करे पोस्ट : निदेशक
Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरही । यह सच है कि इंटरनेट आज लाइफ लाइन हो चुका है. पर सावधान नही रहे तो यह जानलेवा या हानिकारक भी हो सकता है. उक्त बाते बरही के प्रतिष्ठित कंप्यूटर सेंटर सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया की साईबर अपराधी या हैकर्स की आपके हर एक पोस्ट पर गिद्ध दृष्टि लगी है. सोशल मीडिया का उपयोग सोशल इन्फॉर्मेशन के लिए ही करे, व्यक्तिगत या पारिवारिक विवरण अथवा फोटो या विडियो पोस्ट से बचें. आपके पोस्ट को एडिट करके किसी आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है. आपके तस्वीर या विडियो के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है. जो आपको मानसिक या आर्थिक रूप से क्षतिग्रस्त कर सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां अपनाकर साईबर फ्रॉड से बचा जा सकता है.
किसी भी अनजान लिंक या एप्लीकेशन को अपलोड या क्लिक नही करें अथवा अज्ञात व्यक्ति को अपना फ्रेंड नहीं बनाए. ओटीपी या टीमव्यूर, एनी डेस्क आदि स्क्रीनशेयर जैसे के आईडी को कभी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर नही करे. सरकारी नौकरी या योजन की जानकारी देने वाले व्यक्तियों पर भरोसा नहीं कर सीधे संबंधित कार्यालय से संपर्क करें. पैसे की लालच में लॉटरी, इन्वेस्टमेंट, सस्ते खरीद या सोशल मीडिया पर खरीद बिक्री से बचें. अज्ञात व्हाट्सएप कॉल से कभी भी अनुचित बात नही करें. अपने पारिवारिक डाटा को पर्सनल ग्रुप तक ही सीमित रखें. गूगल में पासवर्ड सेव करने से बचे. निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि जरा सी असावधानी से आप हैकर्स के चक्कर में परेशानी में पड़ सकते है.
*साईबर फ्रॉड होने पर क्या करे* : साईबर फ्रॉड के शिकार होने या हैकर्स के फंदे में आते ही तत्काल 1930 पर खबर करे या साइबरक्राइम डॉट गॉव डॉट इन पर शिकायत दर्ज करें. हिम्मत नही हारे और साइबर अपराधी के किसी भी कॉल या मेसेज का जवाब नही देकर पुलिस को रिपोर्ट करे. उसके कुछ एक्टिविटी को रिकार्ड या स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लॉक करें. साईबर अपराधी आपको ब्लैकमेल करने के लिए आपके प्रोफाइल फोटो या विडियो का गलत उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही वित्तीय फ्रॉड होने पर एनपीसीआई के वेबसाईट पर तत्काल शिकायत पंजीकृत करे. निदेशक ने बताया कि साईबर फ्रॉड को लेकर शीघ्र ही उनकी संस्था जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रही है.