बरही: ग्रिजली महाविद्यालय में बीएड में अध्ययनरत सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन बरही के पूर्ववर्ती छात्र बैजनाथ महतो ने 7 किमी के क्रॉस कंट्री रेस में सफलता पाई है. इस ग्रिजली विद्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें 20 अभी अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे. युक्त जानकारी विजेता छात्र महतो स्वयं दी. उन्होंने बताया कि क्रॉस कंट्री रेस में मिली सफलता ने उसके मनोबल को बढ़ाया है. इस सफलता के लिए उन्होंने अपने नियमित अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को मुख्य श्रेय बताया है. इसके इस सफलता कर सॉफ्टेक के निर्देशक जयदीप कुमार सिन्हा, प्रबंधक रूमी कुमारी, लैब इंस्पेक्टर रोहित कुमार दास आदि सहित संजना कुमारी , शिवानी कुमारी, नूपुर कुमारी, पूर्ववर्ती छात्र गणेश कुमार, भोला कुमार, सोनू दास आदि सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया है. निर्देशक श्री सिन्हा ने बताया कि बैजनाथ महतो प्रारंभ से ही मेहनती और लगनशील रहा है. जो आज भी सेंटर के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय रहता है . केंद्र परिवार उन्हे इस सफलता के लिए हार्दिक बढ़ाई देती हैं.