Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरकट्ठा: गोरहर में ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा लिया है। क्षेत्र में शीतलहरी जैसे हवा तेजी से चल रही है। जिसके करण जन जीवन अस्त व्यस्त है।कपकंपाती ठंड को देखते हुए गोरहर चौक पर समाजसेवी श्रीकांत पासवान ने अलाव की व्यस्था की। अलाव की व्यस्था से लोगों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी श्रीकांत पासवान ने बताया कि मौसम ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है अलाव से लोगों को राहत मिलेगी। प्रत्येक वर्ष मेरी और से गोरहर चौक पर अलाव की व्यस्था की जाती थी, इस बार भी बढ़ाते ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है।