Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरही । अखिल भारतीय केस महासभा उप समिति बरही का चूड़ा दही सह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम उपसमिति के अध्यक्ष अशोक बख्शी को निगरानी में सूर्य मंदिर परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ. जिसमे उपसमिति के दर्जनों चित्रांश शामिल हुए. इस दौरान सबों ने चूड़ा, दही, गुड़ और तिलुकुट का सार्वजनिक भोज किया. साथ ही सांगठनिक और सार्वजनिक विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत प्रसाद कटरियार ने चित्रांश एकता पर जोर दिया तो कल्याण प्रकोष्ठ के विनय कुमार सिन्हा ने सार्वजनिक कल्याण कार्यक्रम की चर्चा किया. संगठन मंत्री दीपक शरण ने संगठन की मजबूती के लिए अर्थोपार्जन के विभिन्न मार्ग बताए. अनुमंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा ने शीघ्र ही अनुमंडल के अन्य चित्रांशो को एकीकृत कर सांगठनिक इकाई मजबूत करने की बात कही. उस समिति के अध्यक्ष श्री बख्शी सहित उपस्थित लोगो ने भीं इस पर जोर देते हुए सांगठनिक और सर्जनिक विकास पर जोर दिया. अध्यक्ष ने आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने की बात कही, जिसे उपस्थित लोगो ने ध्वनिमत से स्वीकार किया. कार्यक्रम बरसोत में अध्यक्ष के आवास पर मनाया जायेगा. जिसमे नेताजी की जीवनी पर आधारित परिचर्चाएं भी होगी. परिचर्चा में शामिल होने वाले बच्चे या वक्ता को सम्मानित भी किया जायेगा. कार्यक्रम सफल बनाने में महासचिव संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, कार्यक्रम प्रभारी श्याम कुमार सिन्हा, विवेक कुमार सिन्हा आदि ने महत्ती भूमिका निभाई. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णेंदु शेखर, उपध्यक्ष अनूप प्रधान, संयुक्त महासचिव प्रवीण बख्शी, संयुक्त कोषाध्यक्ष अमर प्रधान, कार्यसमिति सदस्य महेश श्रीवास्तव, गोपाल चंद्र घोष, नगीन कुमार सिन्हा, राज किशोर प्रसाद, चंदन कुमार सिन्हा, रविंद्र प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, चितरंजन घोष, जितेंद्र बख्शी, दीप ज्योति, शिवेश दीप इत्यादि चित्रांश भी शामिल हुए.