Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरकट्ठा:गोरहर में मुखिया प्रेमिका कुमारी ने पेड़ पौधों को पूजा कर एवं नारियल फोड़ कर सभी पेड़ पौधों में राखी बांधकर जटवा बाबा के पहाड़ के नीचे किया । बताया कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या दिन शुक्रवार को वन अग्नि से सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु गीत एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. क्षेत्र के गोरहर में नुक्कड़ नाटक की टीम के कलाकारों ने ग्रामीणों से वन को अग्नि से सुरक्षित रखने की जानकारी दी. साथ ही वन में आग न लगे, इसके रोकथाम के लिए जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के दौरान ग्रामीणों को पत्तों में आग न लगाने की अपील करते हुए उसे एकत्रित कर हटाने के बाद ही महुआ चुनने का संदेश दिया गया. ऐसा करने से वन क्षेत्र को आग की चपेट में आकर बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. वन रक्षी दो कुंजलाल महतो ने बताया कि वन क्षेत्र में लोग आग लगा देते हैं, जिससे छोटे-छोटे पौधे से मर जाते हैं. इसलिए इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जंगलों में आग ना लगायें. वृक्ष हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अंग हैं. इनके बिना जीवन संभव नहीं है. मौके गोरहर पंचायत की मुखिया प्रेमिका कुमारी संचालन डॉ कुंजलाल महतो उपमुखिया शील देवी चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए तालो मरांडी व सचिन कार्तिक महतो वन समिति के अध्यक्ष चुने गए। सुनील कुमार मुर्मू, रामसुंदर महतो,लौखरी देवी, हेमंती देवी, प्रमोद यादव, लखन महतो, रामसहाय मांझी सहित सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे.