Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरही : हजारीबाग रोड स्थित सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन में विद्यार्थियों सहित केंद्र कर्मियों ने होली मिलन के तहत एक दूसरे को गुलाल लगाकर आगामी होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम सेंटर मैनेजर रूमी कुमारी की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा और संचालन लैब इंस्ट्रक्टर शिवानी और भोला ने किया. सेंटर मैनेजर ने सबों को हर्बल गुलाल के साथ पारंपरिक तरीकों से होली खेलने की अपील किया. वही केंद्र निदेशक ने विद्यार्थियों सहित कर्मियो को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दिया. साथ ही नशा और रसायनिक रंगो का बहिष्कार करते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की सलाह दी. अंत में सबों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया. इसी के साथ केंद्र निदेशक ने होली के अवसर पर आगामी 17 मार्च तक सेंटर बंद रहने की सूचना दिया. कार्यक्रम में नूपुर, सोनू, अभिषेक, इंद्रदेव आदि कई विद्यार्थी मौजूद थे.