Digitalnews24/बैजनाथ महतो
बरकट्ठा: गोरहर थाना क्षेत्र आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह में कंप्यूटर,प्रिंटर ,मशीन, कुर्सी समेत जरूरी कागजात का हुआ चोरी बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी विकास उच्च विद्यालय में चोरों के द्वारा कितने शनिवार रात्रि प्रिंटर मशीन तो कुर्सी और जरूरी कार्य की चोरी कर लिया गया ।गोरहर थाना में इसका लिखित शिकायत थाना में रविवार सुबह 11:00 बजे प्रधानाध्यापक मोजिम अंसारी ने दिया आवेदन में लिखा है विद्यालय के सिंचाई के लिए विद्यालय अंकित बास्के 16 मार्च को खोली तो देखा कि कार्यालय में ताला टूटा हुआ है ।और दो कुर्सी टूटी हुई है ।जिसकी जानकारी मोजिम अंसारी, नरेंद्र सिंह, मोहर नायक के अलावा अन्य लोग विद्यालय पहुंचे जहां ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद थाना में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है।