यमद्वितीया के साथ बहनों ने भाई के सुरक्षित जीवन का किया कामना
मनुष्य के जीवनकाल के कर्मों के लेखा जोखा रखने वाले है चित्रगुप्त जी महाराज : पंडित रामलखन शर्मा
रिपोर्ट: बैजनाथ महतो
बरही । सूर्य मंदिर परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में परिसर में भगवान चित्रगुप्त जी महाराज का धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना पुरोहित रामलखन शर्मा, पुरोहित पप्पू पंडित व अजय पंडित के सान्निध्य में की गई. जिसमे बरही चित्रांश परिवार के सैकड़ो चित्रांश परिवार ने अपने इष्टदेव का भक्तिभाव से श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर कथा श्रवण किया. मुख्य पुरोहित लखन प्रसाद ने बताया कि चित्रगुप्त जी महाराज हमारे कर्मो के लेखा जोखा रखने वाले है. मरणोपरांत मनुष्य अपने जीवनकाल क्या किया और क्या पाया, इनकी अनुमति के पश्चात ही यमराज प्राणी को मुक्ति के द्वार तक ले जाते है. पूजा की समाप्ति मंत्र लेखन, हवन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ. इसके बाद मंदिर प्रांगण में ही सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित लोगों ने भंडारा के प्रसाद का ग्रहण किया. संध्या में आरती के बाद न्यू कॉलोनी स्थित चित्रांश चंदन कुमार कर्ण के आवास पर चित्रांश परिवार की ओर से सामूहिक प्रीति भोज का आयोजन किया गया. जिसमें चित्रांश परिवार के सदस्यो ने सपरिवार शामिल होकर रात्रि भोज किया. इस अवसर पर सुबह में बहनों ने भी घर यमद्वितीया पूजन कर अपने भाईयो के लंबे और सुरक्षित जीवन की कामना किया. चित्रगुप्त पूजा में वरिष्ठ चित्रांश डॉ प्रकाश ज्ञानी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश कटरियार, राजेंद्र रुखरियार, बिनोद कुमार सिन्हा, अजीत कटरियार, शिव नंदन प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, महेश श्रीवास्तव, शशांक शेखर प्रसाद, गोपाल चंद्र घोष, राजकिशोर प्रसाद, संजीव कटरियार, गजेंद्र कुमार सिन्हा, संजीव घोष, संजय कुमार सिन्हा, पूर्णेंदु शेखर, राकेश कमल, मनीष कुमार सिन्हा, राहुल कटरियार, कुंदन किशोर, रूपेश रुखरियार, रितेश रुखरियार, कुणाल कटरियार, निखिल कुमार उर्फ विक्की, लक्की सिन्हा, प्रभात कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, निशांत कुमार सिन्हा आदि सहित कई चित्रांश मौजूद थे. पूजा आदि सभी कार्यक्रम वरिष्ठ चित्रांशों के संरक्षण में संपन्न हुआ. जिसमे अध्यक्ष मनोज घोष, सचिव आशुतोष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार सिन्हा आदि सहित युवक चित्रांशों ने महत्ती भूमिका निभाई. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जयदीप कुमार सिन्हा ने दी.