भरथना : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलमपुर बिबौली मार्ग पर उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया. जब एक स्कूली वैन ने सामने से बाइक पर आ रहे दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे एक 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार हेतु निजी चिकित्सालय ले जाया गया.
बाइक सवारों को टक्कर लगने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर मृतक के परिजन भी चीख पुकार करते हुए पहुँच गए. टक्कर मरने के बाद स्कूली वैन का ड्राईवर मौके से फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाँव नगला सुखी (आलमपुर बिवौली) निवासी विशाल उम्र 17वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार जो कक्षा 10 वीं का छात्र है पड़ोस के गाँव नगला ठकुरी निवासी नारद पुत्र इन्दल सिंह के साथ गाय खरीदने जा रहा था. तभी दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही आलमपुर बिबौली मार्ग पर पहुंचा तभी सामने से आ रही स्कूली वैन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे नारद गंभीर रूप से घायल हो गया. तथा पीछे बैठे विशाल की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना होते ही वैन चालक वैन छोडकर मौके से फरार हो गया. वैन में स्कूली बच्चे भी सवार थे घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा बच्चों को घर ले जाया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई अंकित, बहन खुशबू माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन तथा बाइक को अपने कब्जे में लिया तथा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही गम्भीर अवस्था में घायल नारद को उपचार हेतु इटावा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया है.
मृतक का पिता टीवी का मरीज है तथा मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत ख़राब है. मृतक के माता पिता समेत भाई बहनों तथा सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फोटो- घटना स्थल पर चीख पुकार करते परिजन