बरकट्ठा में चन्द्रकांत पांडेय का बढ़ता जनाधार, निर्दलीय उम्मीदवार को जनता का भरपूर समर्थन
रिपोर्ट: बैजनाथ महतो
बरकट्ठा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रकांत पाण्डेय उर्फ सी के पाण्डेय जी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके समर्थक व उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी खुद कई समूहों में बंटकर गांव-गांव, घर-घर जाकर के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। प्रचार अभियान में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से जुटे हुए हैं, दिन-रात 15 घंटे मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस चुनाव में चंद्रकांत पाण्डेय को विजयी बना सकें।
चन्द्रकांत पाण्डेय ने स्वयं भी इचाक, दारू, टाटीझरिया, बरकट्ठा और जयनगर प्रखंड के कई गांव में में दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका कहना है कि यह चुनाव उनके लिए नहीं, बल्कि बरकट्ठाविधानसभा की युवाओं एवं विद्यार्थियों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “मैं तो मात्र सेवक हूँ, और बरकट्ठा की जनता की सेवा करना मेरा एकमात्र उद्देश्य है। इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है और जनता ही निर्णायक भूमिका में है।
चंद्रकांत पाण्डेय ने जनता से अपील की कि वे इस बार चूड़ी छाप पर वोट देकर क्षेत्र के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए उन्हें समर्थन दें। उनका संदेश साफ है—इस बार क्षेत्र से “चाचा-भतीजा” की राजनीति को समाप्त कर जनता के सच्चे सेवक को चुना जाना चाहिए।इस चुनावी माहौल में चंद्रकांत पाण्डेय का बढ़ता जनसमर्थन निश्चित ही एक संदेश है कि जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। मौके पर सुरेश कुमार पाण्डेय, नरेश नायक, शमशाद अंसारी, मो ताज, संतोष पाण्डेय, रोशन पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय, विकास दास, राहुल दास, आनन्द दास, वकील अंसारी, सकील अंसारी, विक्की पाण्डेय, संजय पाण्डेय, विकास पाण्डेय, राजेश यादव, मोहन कुमार, रिंकू माली, सुनील कुमार, टिंकू पाण्डेय, मुकेश तिवारी, राजकुमार यादव, रामकुमार बेसरा, सुरेश टुड्डू, नईम खान, सोहेल अंसारी, संदीप ठाकुर, छोटू पंडित, दीपक पाण्डेय, सहित सैकड़ो जन समर्थक उपस्थित थे।